Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, टी20 में सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

Advertisement
ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, टी20 में सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, टी20 में सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 01, 2023 • 10:01 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। गायकवाड़ मेंस टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 4,000 रन पूरे करने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने केएल राहुल को पछाड़ दिया है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में जब वो खेलने उतरे तो उन्हें ये आंकड़ा छूने के लिए मात्र 7 रन की जरुरत थी। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 01, 2023 • 10:01 PM

गायकवाड़ ने केवल 116 पारियों में अपने 4,000 टी20 रन पूरे किए, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 117 टी20 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था। विराट कोहली 138 टी20 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय हैं।

Trending

क्रिस गेल केवल 107 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। उसके बाद शॉन मार्श (113) और पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (115) का नंबर आता है। गायकवाड़ इस उपलब्धि को हासिल करने वाले संयुक्त चौथे सबसे तेज खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने अपना रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे के साथ साझा किया है। 

गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 28 गेंद का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली खेली। गायकवाड़ के अब टी20 क्रिकेट में 4,025 रन हो गए है। 

Also Read: Live Score

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर टांगा। भारत की तरफ से रिंकू सिंह ने 46(29), यशस्वी जायसवाल ने 37(28), जितेश शर्मा ने 35(19) और ऋतुराज गायकवाड़ ने 32(28) रन की पारियां खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को मिले। जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर संघा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। आरोन हार्डी एक विकेट लेने में सफल रहे।

Advertisement

Advertisement