भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) चोटिल हैं, जिस वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में उनका चयन नहीं किया गया। गायकवाड़ हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि अब उनकी फिटनेस से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ जल्द ही फिट हो जाएंगे और फिर उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट दोनों में ही वापसी होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल ऋतुराज गायकवाड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। ये सलामी बल्लेबाज़ लगभग 7 से 10 दिन में पूरी तरह ठीक हो सकता है। ऐसे में अपनी फिटनेस साबित करने के बाद गायकवाड़ घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेल सकेंगे जिसमें वह महाराष्ट्र टीम का हिस्सा हैं। वहीं वह भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भी उपलब्ध होंगे।
आपको बता दें कि 26 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ ने बीते समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब तक वो भारतीय टीम के लिए 6 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में कहीं ना कहीं गायकवाड़ भी ये चाहेंगे कि वो जल्द से जल्द अपनी फिटनेस प्राप्त करें और मौका मिलने पर भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेलें।