Ruturaj Gaikwad (Twitter)
बेलगाम, 7 जून (CRICKETNMORE)| इंडिया-ए ने ऋतुराज गायकवाड़ की बेहतरीन नाबाद 187 रनों की पारी के दम पर गुरुवार को यहां यूनियन जिमखाना ग्राउंड में खेले गए अनाधिकारिक वनडे मैच में श्रीलंका-ए को 48 रनों से हरा दिया।
ऋतुराज की पारी के दम पर इंडिया-ए ने 42 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए। लेकिन श्रीलंकाई टीम 42 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 269 रनों से आगे नहीं जा पाई।
ऋतुराज ने 136 गेंदों पर 26 चौके और दो छक्कों की मदद से शतकीय खेली। उनके अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने 67 गेंदों पर 65 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके शामिल रहे। कप्तान ईशान किशन ने 34 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगा 45 रनों का योगदान दिया।