आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। हालांकि, सीएसके के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने इयोन मोर्गन के इस फैसले को बिल्कुल गलत साबित करते हुए पावरप्ले में ही 50 रन ठोक डाले।
इस दौरान गायकवाड़ के बल्ले से कुछ शानदार शॉट देखने को मिले। सीएसके की पारी के तीसरे ओवर में गायकवाड़ ने शाकिब अल हसन की जमकर कुटाई करते हुए दर्शनीय स्ट्रोक खेले। इस दौरान उन्होंने एक छक्का भी लगाया जिसे देखने के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे दीपक चाहर और सुरेश रैना भी झूम उठे।
ये छक्का तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर देखने को मिला जब गायकवाड़ ने शॉट बॉल को मिटविकेट के ऊपर से छक्के के लिए खेल दिया। इस दौरान छक्का तो गायकवाड़ ने लगाया लेकिन जश्न उनके साथी खिलाड़ी मनाते हुए दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मी़डिया पर काफी वायरल हो रहा है।
#CSKvsKKR #IPLFinal #IPL2021Final pic.twitter.com/TD4lz54iPP
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) October 15, 2021