'मैं गिल का दुश्मन नहीं हूं, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ गिल से बेहतर बल्लेबाज है'
अमित मिश्रा का मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ शुभमन गिल से तीनों ही फॉर्मेट में बेहतर खिलाड़ी हैं और उन्हें टीम में ज्यादा से ज्यादा मौके दिये जाने चाहिए।
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया का प्रिंस कहा जाता है। गिल की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से होती है और वो टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के भी खास खिलाड़ियों में शामिल हैं। हालांकि अमित मिश्रा (Amit Mishra) का ये मानना है कि मौजूदा समय में गिल से बेहतर बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) हैं जिन्हें टीम में भरपूर मौके नहीं मिल रहे।
गिल से बेहतर हैं ऋतुराज
Trending
अमित मिश्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ की। यहां उन्होंने ये तक कह दिया कि गायकवाड़ मौजूदा समय में शुभमन गिल से भी बेहतर बल्लेबाज़ हैं और इंडियन टीम के लिए आगामी समय में तीनों ही फॉर्मेट में रनों का अंबार लगा सकते हैं।
वो बोले, "मुझे ऋतुराज गायकवाड़ शुभमन गिल से बेहतर बल्लेबाज़ नज़र आ रहे हैं। वो पहले अच्छा कर रहे थे इसलिए उनकी तारीफ हो रही थी। अब वो अच्छा नहीं कर रहे, फिर भी उन्हें मौके मिल रहे हैं क्योंकि सभी की (राहुल द्रविड़) अपनी पसंद भी होती है। मैं गिल का दुश्मन नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि ऋतुराज उनसे बेहतर बल्लेबाज़ हैं क्योंकि उन्होंने बहुत सी परिस्थितियों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रन बनाए हैं। उन्होंने एशियन गेम्स में भी कैप्टन के तौर पर टीम इंडिया के लिए रन बनाए थे। इसलिए वो हमेशा ही एक ऑप्शन हैं और उन्हें टीम के साथ रखना चाहिए जैसे कि आपने अभी वर्ल्ड कप में यशस्वी जायसवाल को रखा।"
Amit mishra about Ruturaj Gaikwad:- He is a better batsman than shubman gill in all formats and gill is getting chances because of Rahul Dravid (he likes shubman) pic.twitter.com/jxhwTfQl9I
— CaptainRUTU31 (@Rutu_krish24) July 15, 2024
अमित मिश्रा ने आगे कहा, "ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में रखना चाहिए। मुझे लगता है कि वो एक पूर्ण खिलाड़ी हैं। वो टी20, वनडे और टेस्ट तीनों में ही टीम के लिए रन कर सकता है। उसकी तकनीक और सोच भी वैसी है। टीम में कामनेस कौन लाता है? एक बैट्समैन। वो ऋतुराज लेकर आ सकते हैं, मुझे उसमें वो दिखती है वो बहुत ज्यादा रिस्की शॉट भी नहीं खेलते।"
शुभमन गिल को कप्तानी नहीं आती
अमित मिश्रा ने इस दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय कप्तान बनाए जाने पर भी सवाल उठाए।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
मिश्रा ने कहा, "मैं शुभमन को कप्तान नहीं बनाऊंगा, क्योंकि मैंने उसे आईपीएल में देखा, उसे पता ही नहीं कि कप्तानी कैसे करनी है, उसके पास कप्तानी का आइडिया ही नहीं है। सिर्फ इसलिए कि वो भारतीय टीम का हिस्सा है, उसे कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए। गिल ने पिछले कुछ सीजन में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, उसने भारतीय टीम में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने उसे कप्तान बनाया क्योंकि वो उसे नेतृत्व का अनुभव देना चाहते थे, जो आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करते समय दिखाई नहीं दिया था।"