SMAT 2022 : रुतुराज गायकवाड़ ने किया धमाका, 59 गेंदों में जड़ दिया शतक
टीम इंडिया के लिए बेशक रुतुराज गायकवाड़ को मौके ना मिल रहे हों लेकिन भारतीय घरेलू सर्किट में वो लगातार रन बना रहे हैं। अब गायकवाड़ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के मैच में सिर्फ 59 गेंदों में शतक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों में रुतुराज गायकवाड़ को बाहर बिठाया गया था। सिर्फ एक मैच में उनका फ्लॉप शो देखकर उन्हें बाहर बिठा दिया गया लेकिन अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाका करते हुए टीम मैनेजमेंट को ये आईना दिखाया है कि अगर उन्हें लगातार मौका दिया जाता तो वो परफॉर्म जरूर करके दिखाते।
प्रोटियाज के खिलाफ तीसरा वनडे खत्म हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि गायकवाड़ ने अपनी क्लास दिखाते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए सर्विसेज़ के खिलाफ शतक बना दिया। रुतुराज गायकवाड़ ने 65 गेंदों में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से सर्विसेज़ के खिलाफ 112 रन बनाए। इस दौरान गायकवाड़ ने सिर्फ 59 गेंदों में शतक पूरा किया।
Trending
महाराष्ट्र ने अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया था लेकिन दूसरे विकेट के लिए गायकवाड़ और त्रिपाठी ने 49 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए नौशाद शेख के साथ फिर से अहम साझेदारी की, जिसमें इस जोड़ी ने 38 गेंदों में 59 रन बनाए। गायकवाड़ एक छोर पर टिके रहे और उनकी पारी की बदौलत ही महाराष्ट्र की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 185 तक पहुंच पाई।
अगर रुतुराज की इस सेंचुरी की बात करें तो ये शतक रुतुराज गायकवाड़ के करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 60 गेंदों में 101 रन बनाने के बाद ये दूसरी बार है जब उन्होंने टी20 क्रिकेट में शतक बनाया है। वास्तव में, ये 112 रन पारी उनका अब तक का सर्वोच्च टी20 स्कोर है।
Hundred For Ruturaj Gaikwad in his first match of the Syed Mushtaq Ali Trophy 2022!#Cricket #INDvSA #IndianCricket #SMAT #syedmushtaqalitrophy2022 #CSK pic.twitter.com/nYIVmh7iH2
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 12, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि मौजूदा टूर्नामेंट में गायकवाड़ अपना ये शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे और जब सेलेक्टर्स उन्हें भारतीय टीम में मौका देंगे तो वो वहां पर भी खुद को साबित करेंगे।