Ruturaj Gaikwad scored 80 runs from 54 balls against Punjab (Image Source: Twitter)
आईपीएल 2021 में धमाल मचाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का शानदार फॉर्म घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जारी है। इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए गायकवाड़ ने पंजाब के खिलाफ लखनऊ में हुए मुकाबले में 54 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे। इसके जवाब में गायकवाड़ के अर्धशतक के दम पर महाराष्ट्र ने 17.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली।
इससे पहले गुरुवार (4 नवंबर) को तमिलनाडु के खिलाफ हुए मुकाबले में भी गायकवाड़ ने 30 गेंदों में 51 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।