Advertisement

सिर्फ ये तीनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर होंगे तीनों फॉर्मट्स का हिस्सा

साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज, तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap November 30, 2023 • 21:50 PM
सिर्फ ये तीनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर होंगे तीनों फॉर्मट्स का हिस्सा
सिर्फ ये तीनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर होंगे तीनों फॉर्मट्स का हिस्सा (Image Source: Google)
Advertisement

साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज, तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं इन तीनों फॉर्मेट के लिए चुनी गयी टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) तीन ऐसे खिलाड़ी है जो साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली जानें वाली तीनों फॉर्मेट्स की सीरीज का हिस्सा होंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ब्रेक मांगा है। दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। 

तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

Trending


तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद  शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा। 

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा- शेड्यूल 

पहला टी20 इंटरनेशनल मैच - 10 दिसंबर, किंग्समीड, डरबन

दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच - 12 दिसंबर, सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा

तीसरा टी20 इंटरनेशनल  मैच - 14 दिसंबर, न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

पहला वनडे- 17 दिसंबर, न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

दूसरा वनडे- 19 दिसंबर, सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा

तीसरा वनडे- 21 दिसंबर, बोलैंड पार्क, पार्ल

पहला टेस्ट - 26-30 दिसंबर, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

Also Read: Live Score

दूसरा टेस्ट - 3-7 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन


Cricket Scorecard

Advertisement