दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार (20 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं। यहां सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला काल बनकर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ों पर बरसा। ऋतुराज ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 67वें मुकाबले में 50 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली। इसी बीच उन्होंने विपक्षी टीम के सबसे काबिल गेंदबाज़ कुलदीप यादव को निशाने पर लिया और उनका बिना लिहाज किये ओवर में छक्कों की हैट्रिक ठोक डाली।
ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्के लगाकर 79 रन बनाए। गायकवाड़ की पारी के दौरान जब कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स के लिए 12वां ओवर करने आए तब बल्लेबाज़ ने आक्रमक होने का फैसला किया। यहां कुलदीप की गेंदों पर गायकवाड़ ने पहले खड़े-खड़े साईट स्क्रीन की तरफ गेंद को उड़ाकर छक्का बटोरा, वहीं ओवर की अगली यानी तीसरी और चौथी गेंद पर भी पहले मिड विकेट और फिर लॉन्गऑफ के ऊपर से उन्होंने छक्का ठोक दिया। इस तरह गायकवाड़ ने यहां छक्कों की हैट्रिक लगाई और कुलदीप के ओवर से 20 रन बटोर लिये।
इतना ही नहीं, गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस बेहद ही जरूरी मुकाबले में साथी खिलाड़ी डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर 141 रनों की साझेदारी भी की है। सुपर किंग्स को दिल्ली के खिलाफ एक अच्छी शुरुआत मिली है ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सीएसके की टीम यहां से 200 का आंकड़ा छू पाती है या नहीं। सुपर किंग्स की निगाहें एक बड़े टोटल पर टिकी होंगी।