ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार शतक जड़ दिया। ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किये तो हम आपको उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे है।
रोहित और कोहली को एलीट क्लब में शामिल हुए
गायकवाड़ ने सबसे छोटे प्रारूप में इतिहास को फिर से लिखने के लिए 52 गेंदों पर अपना पहला इंटरनेशनल शतक बनाया। गायकवाड़ टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए शतक बनाने वालों के एक विशेष क्लब में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों में शामिल हो गए। सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज हैं। भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 4, सूर्यकुमार यादव ने 3, केएल राहुल ने 2, सुरेश रैना, विराट कोहली, दीपक हुडा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और गायकवाड़ ने एक-एक शतक लगाया।