Cricket Image for IPL 2021: गायकवाड़ ने बताया मुंबई के खिलाफ आतिशी पारी का राज, जडेजा से मिली थी खास (Image Source: Google)
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले में आतिशी पारी खेलने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने कहा है कि स्थिति कठिन थी ऐसे में उन्होंने जिम्मेदारी उठाई।
चेन्नई की टीम का स्कोर एक समय चार विकेट पर 24 रन था लेकिन उसने गायकवाड़ के 58 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रनों का संतोषजनक स्कोर खड़ा किया।
गायकवाड़ ने कहा, "पिच में कुछ समय बिताने के बाद मैंने सोचा कि हमें हमने लक्ष्य को 10 रन और बढ़ाना चाहिए, जिसके बाद हमने टारगेट 150 किया। हालांकि, हम 156 रन बनाने में कामयाब रहे। रवींद्र जडेजा भाई के साथ मैंने चर्चा की कि हमारा ध्यान साझेदारी बनाने पर होना चाहिए। यह अच्छा रहा है कि हम इस रणनीति को भुना सके।"