Ryan Rickelton: साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज रियान रिकल्टन ने शुक्रवार (21 फरवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में शानदार शतक से इतिहास रच दिया। अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ते हुए रिकल्टन ने 106 गेंदों में सात चौकों और एक छ्क्के की मदद से 103 रन की पारी खेली। राशिद खान के शानदार थ्रो पर रनआउट होकर वह पवेलियन लौटे।
रिकल्टन साउथ अफ्रीका के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने का कारनामा किया है। हर्शल गिब्स ने अपनी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा तीन शतक लगाए हैं। इसके अलावा ग्रीम स्मिथ, जैक कैलिस औऱ हाशिम अमला ने चैंपियंस ट्रॉफी में 1-1 शतक जड़ा है।
Centurions for South Africa in Champions Trophy
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 21, 2025
3 - Herschelle Gibbs
1 - Graeme Smith, Jacques Kallis, Hashim Amla, Ryan Rickelton#AFGvSA
इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंट के डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले वह साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 1996 वनडे वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ हुए मुकाबले में गैरी कस्टर्न ने नाबाद 188 रन की पारी खेली थी।