Ryan ten Doeschate to retire from professional cricket at the end of 2021 (Image Source: Google)
दुनिया की हर छोटी-बड़ी क्रिकेट लीग और कई टीमों के लिए अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जौहर दिखाने वाले नीदरलैंड्स के स्टार दिग्गज ऑलराउंडर रयान टेन डोशेट ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
हालांकि 41 साल का यह क्रिकेटर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपने देश के टीम में शामिल है और वो 2021 के अंत में ही क्रिकेट से खूद को दूर करेंगे।
साल 2006 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रयान ने रिकॉर्ड तीन बार आईसीसी एसोशिएट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है। उनको साल 2008, 2010 और 2011 में यह खिताब मिला है।