Advertisement

'वो वापस लौटकर आ रहा है', IPL ऑक्शन से पहले श्रीसंत को मिली खुशखबरी

केरल ने रणजी ट्रॉफी के आगामी संस्करण के लिए अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम का नेतृत्व संजू सैमसन की बजाय 33 वर्षीय सचिन बेबी करेंगे। वहीं, केरल की इस टीम में शांताकुमारन श्रीसंत का

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 08, 2022 • 22:27 PM
Cricket Image for 'वो वापस लौटकर आ रहा है', IPL ऑक्शन से पहले श्रीसंत को मिली खुशखबरी
Cricket Image for 'वो वापस लौटकर आ रहा है', IPL ऑक्शन से पहले श्रीसंत को मिली खुशखबरी (Image Source: Google)
Advertisement

केरल ने रणजी ट्रॉफी के आगामी संस्करण के लिए अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम का नेतृत्व संजू सैमसन की बजाय 33 वर्षीय सचिन बेबी करेंगे। वहीं, केरल की इस टीम में शांताकुमारन श्रीसंत का नाम भी शामिल है जो पिछले साल केरल के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखे थे। 

2007 ICC T20 वर्ल्ड कप और 2011 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता, श्रीसंत को पिछले साल ही 7 साल के बैन से राहत मिली थी जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2021 की नीलामी में अपना नाम दिया था लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी थी क्योंकि किसी भी फ्रेंचाईज़ी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। 

Trending


39 वर्षीय श्रीसंत को आखिरी बार केरल के लिए खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान एक्शन में देखा गया था। ऐसे में फैंस को एक बार फिर से इस चैंपियन गेंदबाज़ को देखने का मौका मिलेगा। हालांकि, रणजी ट्रॉफी में खेलने से पहले ही श्रीसंत को पता चल जाएगा कि उन्हें मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने खरीदा है या नहीं।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

पिछली बार की निराशा के बाद श्रीसंत को उम्मीद है कि इस सीज़न में उनकी किस्मत खुल सकती है क्योंकि दो नई टीमें भी आईपीएल से जुड़ी हैं ऐसे में क्या पता एक बार फिर से आईपीएल में श्रीसंत की एंट्री हो जाए। हालांकि, कुछ भी हो घरेलू क्रिकेट में श्रीसंत का जलवा अभी भी जारी रहेगा और फैंस के 100% एंटरटेनमेंट की गारंटी है।


Cricket Scorecard

Advertisement