SMAT : आखिरकार क्या है श्रीसंत की जर्सी नंबर 369 का राज़ ? तेज गेंदबाज़ ने खुद किया खुलासा
आईपीएल 2013 में सनसनीखेज स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। 7 साल से भी ज्यादा का बैन झेल चुके श्रीसंत ने सैयद मुश्ताक अली
आईपीएल 2013 में सनसनीखेज स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। 7 साल से भी ज्यादा का बैन झेल चुके श्रीसंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। श्रीसंत शानदार फॉर्म और पुराने तेवरों में ही नजर आ रहे हैं। केरल की तरफ से खेल रहे श्रीसंत इस समय जर्सी नंबर 369 पहने हुए हैं।
इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी भी भारत के लिए दोबारा खेलने की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं और उनका कहना है कि वो अपनी टीम (केरल) को रणजी चैंपियन बनाना चाहते हैं। हालांकि, फैंस को श्रीसंत के खेल में तो नहीं लेकिन उनके जर्सी नंबर में जरूर बदलाव देखने को मिल रहा है। इससे पहले श्रीसंत जब भी क्रिकेट के मैदन पर खेलते थे तो उनका जर्सी नंबर 36 हुआ करता था लेकिन जब से उन्होंने वापसी की है उन्होंने जर्सी नंबर 369 पहनना शुरू कर दिया है।
Trending
केरल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर श्रीसंत ने ईटीवी भारत को दिए एक एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके जर्सी नंबर 369 के पीछे क्या राज़ है?