Advertisement

SMAT : आखिरकार क्या है श्रीसंत की जर्सी नंबर 369 का राज़ ? तेज गेंदबाज़ ने खुद किया खुलासा

आईपीएल 2013 में सनसनीखेज स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। 7 साल से भी ज्यादा का बैन झेल चुके श्रीसंत ने सैयद मुश्ताक अली

Advertisement
Images for S Sreesanth reveals why he wear jersey number 369 while returning to cricket
Images for S Sreesanth reveals why he wear jersey number 369 while returning to cricket (Image Credit : Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 14, 2021 • 03:33 PM

श्रीसंत ने इस कारण का खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर उनकी बेटी की जन्म तिथि के कारण बदला। उनकी बेटी 9 मई को पैदा हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि उनकी पत्नी को घर में 'नयन' कहा जाता है, और यह 9 नंबर की तरह ही लगता है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 14, 2021 • 03:33 PM

उन्होंने कहा, 'इस बार मैं 36 की बजाय जर्सी नंबर 369 पहन रहा हूं। मेरी बेटी श्रीसान्विका 9 मई को पैदा हुई थी। श्रीसान्विका का अर्थ है लक्ष्मी। मेरी पत्नी का नाम हर कोई जानता है, भुवनेश्वरी कुमारी को घर में 'नयन' कहा जाता है। ऐसा लगता है कि यह 9 ही है। यही कारण है कि मैंने जर्सी नंबर 369 पहनने का फैसला किया है।’

Trending

श्रीसंत ने भारत के लिए 53 वनडे और 27 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे प्रारूप में 75 विकेट चटकाए हैं, वहीं टेस्ट क्रिकेट में 87 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा श्रीसंत दो बार विश्व कप जीतने वाली टीमों का हिस्सा भी रह चुके हैं।

Advertisement


Advertisement