SA vs IND 3rd T20I Pitch Report: सेंचुरियन में होगी साउथ अफ्रीका और भारत की भिड़ंत, जान लो किसका साथ (SA vs IND 3rd T20I Pitch Report)
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार, 13 नवंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि सेंचुरियन की पिच का मिज़ाज़ कैसा रहा है।
टॉस का कितना महत्व
सेंचुरियन के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला कर सकती है। हालांकि टी20 इंटरनेशनल में अब तक यहां टॉस का बहुत ज्यादा महत्व देखने को नहीं मिला है। आपको बात दें कि सेंचुरियन के मैदान पर 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 8 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं, वहीं 7 मैचों में रन चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है।