Cricket Image for VIDEO : 'साल बदला है, रहाणे नहीं', इस बार तो 'Scorer' को भी नहीं किया तंग (Image Source: Google)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुसीबत में नजर आ रही है। एक तो पहले ही विराट कोहली इस टेस्ट से बाहर थे ऊपर से अजिंक्य रहाणे ने अफ्रीकी टीम का काम और भी आसान कर दिया। रहाणे की खराब फॉर्म का दौर इस मैच में भी जारी रहा।
इस बार तो आलम ये है कि अजिंक्य रहाणे ने स्कोर्र को भी तंग नहीं किया और पहली ही गेंद पर गोल्डन डक बनाकर आउट हो गए। रहाणे के इस खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर करने की मांग भी उठने लगी है।
पुजारा के आउट होने के बाद रहाणे क्रीज पर आए और विराट की गैरमौजूदगी में फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वो सिर्फ एक ही गेंद में उन उम्मीदों को तार-तार कर गए। रहाणे को इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे डुआने ओलिवियर ने अपना शिकार बनाया।