SA vs IND: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर हमेशा ही प्रोएक्टिव मोड में नजर आते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह को डीन एल्गर के खिलाफ विकेट के पास अराउंड द विकेट गेंदबाजी का निर्देश देते हुए सुना गया।
दरअसल, एक दरार थी जो सतह पर खुल गई थी, और कोहली दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज से इसका फायदा उठाने के लिए कह रहे थे। विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह से कहते हुए सुना गया, 'जस्सी, इधर से डाल, आउट करेंगे इसको' कोहली की बातों को सुनकर बुमराह तुरंत अराउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए नजर आए।
जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने अब तक दूसरी पारी में 11.5 ओवरों में 2 विकेट झटके हैं। बता दें कि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 94/4 का स्कोर बना लिया है। प्रोटियाज अब भी जीत से 211 रन दूर है।