जोहासिनबर्ग टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जिस तरह का निराशाजनक प्रदर्शन किया उसके बाद उनकी शॉट सेलेक्शन को लेकर फैंस और दिग्गज़ों ने उनकी जमकर आलोचना की। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में रबाडा की गेंद पर जिस अंदाज़ में पंत ने अपना विकेट फैंका उसके बाद सवाल उठने लाज़मी भी थे।
पंत के आलोचकों में पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा का भी नाम शामिल हो गया है। ओझा ने भी पंत की शॉट सेलेक्शन को लेकर लताड़ लगाई है। ओझा जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी राय देते रहते हैं इस बार भी बेबाकी से अपनी राय देने में पीछे नहीं हटे।
ओझा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऋषभ पंत अपने शॉट सेलेक्शन के कारण पोस्टपेड से प्रीपेड कनेक्शन बन गए हैं।' इसके साथ ही ओझा ने तीसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज की जगह ईशांत शर्मा को शामिल करने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम मैनेजमेंट ने सिराज की जगह उमेश यादव को मौका दिया।
If #siraj is not available for tomorrow’s game, #ishant should play. It will be very surprising if he doesn’t. Unfortunately #vihari will make way for #virat. #pant with his shot selection has forced himself from being a postpaid connect to a prepaid! #SAvIND #3rdtest
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) January 10, 2022