Advertisement Amazon
Advertisement

'ऋषभ पंत ने खुद को पोस्टपेड से प्रीपेड कनेक्शन बना लिया है'

जोहासिनबर्ग टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जिस तरह का निराशाजनक प्रदर्शन किया उसके बाद उनकी शॉट सेलेक्शन को लेकर फैंस और दिग्गज़ों ने उनकी जमकर आलोचना की। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में रबाडा की गेंद पर...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 11, 2022 • 13:45 PM
Cricket Image for 'ऋषभ पंत ने खुद को पोस्टपेड से प्रीपेड कनेक्शन बना लिया है'
Cricket Image for 'ऋषभ पंत ने खुद को पोस्टपेड से प्रीपेड कनेक्शन बना लिया है' (Image Source: Google)
Advertisement

जोहासिनबर्ग टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जिस तरह का निराशाजनक प्रदर्शन किया उसके बाद उनकी शॉट सेलेक्शन को लेकर फैंस और दिग्गज़ों ने उनकी जमकर आलोचना की। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में रबाडा की गेंद पर जिस अंदाज़ में पंत ने अपना विकेट फैंका उसके बाद सवाल उठने लाज़मी भी थे।

पंत के आलोचकों में पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा का भी नाम शामिल हो गया है। ओझा ने भी पंत की शॉट सेलेक्शन को लेकर लताड़ लगाई है। ओझा जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी राय देते रहते हैं इस बार भी बेबाकी से अपनी राय देने में पीछे नहीं हटे। 

Trending


ओझा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऋषभ पंत अपने शॉट सेलेक्शन के कारण पोस्टपेड से प्रीपेड कनेक्शन बन गए हैं।' इसके साथ ही ओझा ने तीसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज की जगह ईशांत शर्मा को शामिल करने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम मैनेजमेंट ने सिराज की जगह उमेश यादव को मौका दिया।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

आपको बता दें कि भारत ने केपटाउन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब भारतीय बल्लेबाज़ों पर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने का दारोमदार होगा।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement