VIDEO : किस्मत या धोखा! एल्गर के नॉटआउट ने मचाया बवाल
केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने ना सिर्फ फैंस बल्कि भारतीय खिलाड़ियों को भी हिला कर रख दिया। दरअसल, ये ओवर था रविचंद्रन अश्विन का और सामने थे विरोधी कप्तान डीन एल्गर, जिन्हें अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट
केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने ना सिर्फ फैंस बल्कि भारतीय खिलाड़ियों को भी हिला कर रख दिया। दरअसल, ये ओवर था रविचंद्रन अश्विन का और सामने थे विरोधी कप्तान डीन एल्गर, जिन्हें अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया लेकिन उन्होंने DRS लेने का फैसला किया।
इसके बाद जब टीवी रिप्ले में देखा गया तो गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई ऊपर से जा रही थी। इसके बाद मैदानी अंपायर मराइस एरासमस को अपना फैसला बदलना पड़ा लेकिन जब उन्होंने अपना फैसला बदला तो उनके मुंह से निकला ये गेंद स्टंप्स के ऊपर से कैसे जा सकती है।
Trending
अंपायर को तो छोड़िए विराट कोहली और भारतीय खिलाड़ियों का रिएक्शन ही ये बताने के लिए काफी था कि ये बिल्कुल असंभव था। कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी कहा कि ये डीन एल्गर हैं ना कि मार्को जेनसन जो गेंद स्टंप्स के ऊपर से निकल गई। इस घटना के बाद विराट कोहली और भारतीय खिलाड़ियों को कई बार ये कहते सुना गया कि पूरा देश भारत के 11 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा है।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
ज़ाहिर है कि विराट कोहली टेक्नॉलोजी पर सवाल उठा रहे थे और दक्षिण अफ्रीका के खेमे पर भी सवाल उठा रहे थे कि ये उनकी टीम के साथ धोखा हो रहा था। लेकिन अब फैसला आप कीजिए और आप बताईए कि क्या टेक्नॉलोजी पर सवाल उठाना लाज़मी है, वो भी सिर्फ इसलिए कि फैसला आपके खिलाफ गया है। या फिर सचमुच टीम इंडिया के साथ धोखा हुआ है।
Virat Kohli being himself, accusing Third Umpire of injustice with the Dean Elgar DRS controversy. #INDvsSAF #INDvsSA #CricketTwitter #viratkholi #Ashwin #DRS #Rahane pic.twitter.com/tKSgRYXeA8
— Shubham J. Ghatul Patil (@ghatuls) January 13, 2022