Dinesh Karthik, Paarl Royals vs Sunrisers Eastern Cape: पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के बीच शनिवार (11 जनवरी) को पार्ल के बोलैंड पार्क में SA20 2025 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक लीग में अपना डेब्यू कर सकते हैं। बता दें कि कार्तिक ने पिछले साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
अगर 39 साल के कार्तिक को इस मैच में डेब्यू का मौका मिलता है तो वह SA20 लीग में खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। इसके अलावा इस मुकाबले में कार्तिक के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मभी मौका होगा।
कार्तिक ने टी-20 क्रिकेट में अभी तक 401 मैच की 356 पारियों में 7407 रन बनाए हैं। अगर इस मुकाबले में कार्तिक 26 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर सातवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।