धोनी का महारिकॉर्ड तोड़ने से 26 रन दूर Dinesh Karthik, ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बनेंगे!
Dinesh Karthik, Paarl Royals vs Sunrisers Eastern Cape: पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के बीच शनिवार (11 जनवरी) को पार्ल के बोलैंड पार्क में SA20 2025 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से भारत के पूर्व...
Dinesh Karthik, Paarl Royals vs Sunrisers Eastern Cape: पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के बीच शनिवार (11 जनवरी) को पार्ल के बोलैंड पार्क में SA20 2025 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक लीग में अपना डेब्यू कर सकते हैं। बता दें कि कार्तिक ने पिछले साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
अगर 39 साल के कार्तिक को इस मैच में डेब्यू का मौका मिलता है तो वह SA20 लीग में खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। इसके अलावा इस मुकाबले में कार्तिक के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मभी मौका होगा।
Trending
कार्तिक ने टी-20 क्रिकेट में अभी तक 401 मैच की 356 पारियों में 7407 रन बनाए हैं। अगर इस मुकाबले में कार्तिक 26 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर सातवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।
धोनी के नाम 391 टी-20 मैच की 342 पारियों में 7432 रन दर्ज हैं।
बता दें कि कार्तिक ने टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू साउथ अफ्रीका में ही किया था जो इस फॉर्मेट में भारत का भी पहला मैच था। इसके अलावा वह 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। अब 18 साल बाद वह एक बार फिर यहां इतिहास बनाने की दहलीज पर हैं।
Is it a bird? Is it a plane? pic.twitter.com/PqzLAIusNy
— Paarl Royals (@paarlroyals) January 8, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैंलजर्स बेंगलुरु के बाहर होने के साथ ही कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई से विदेश की टी-20 लीग में खेलने की इजाजत मिली। आईपीएल 2025 में वह रॉयल चैंलजर्स बेंगलुरु के मेंटर औऱ बल्लेबाजी कोच की भूमिका में नजर आएंगे।