Cricket Image for PRE vs EAC, Dream 11 Prediction: एडेन मार्कराम या फिलिप सॉल्ट, किसे बनाएं कप्तान- (PRE vs EAC)
Pretoria Capitals vs Sunrisers Eastern Cape, Dream 11 Team
SA20 लीग का फाइनल प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) के बीच शनिवार (11 फरवरी) को वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। प्रिटोरिया कैपिल्स सेमीफाइनल में पार्ल रॉयल्स को हराकर फाइनल में पहुंची है। वहीं सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जॉबर्ग सुपर किंग्स को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।
इस मैच में एडेन मार्कराम पर दांव खेला जा सकता है। मार्कराम ने करो या मरो के मुकाबले में जॉबर्ग के खिलाफ 58 गेंदों पर 100 रन जड़े थे, वह लगातार गेंदबाज़ी करके भी विकेट चटका रहे हैं। वहीं उपकप्तान के तौर पर फिलिप सॉल्ट (230 रन), कुसल मेंडिस (202 रन), या एनरिक नॉर्खिया (18 विकेट) में से किसी एक को चुनना अच्छा फैसला होगा।