Advertisement

IPL 2023 कमेंटेटर्स पैनल की लिस्ट हुई जारी, मैच फीक्सिंग का आरोप झेल चुका खिलाड़ी भी करेगा कमेंट्री

मुम्बई, 21 मार्च आईपीएल 2023 के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने मंगलवार को स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित कमेंट्री पैनल की घोषणा की जिसमें 22 गज की पिच की सुशोभित करने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे।

Advertisement
IPL 2023 कमेंटेटर्स पैनल की लिस्ट हुई जारी, मैच फीक्सिंग का आरोप झेल चुका खिलाड़ी भी करेगा कमेंट्री
IPL 2023 कमेंटेटर्स पैनल की लिस्ट हुई जारी, मैच फीक्सिंग का आरोप झेल चुका खिलाड़ी भी करेगा कमेंट्री (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Mar 21, 2023 • 04:14 PM

आईपीएल 2023 के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने मंगलवार को स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित कमेंट्री पैनल की घोषणा की जिसमें 22 गज की पिच की सुशोभित करने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे। टी 20 विश्व कप जीतने वाले दो कप्तान पॉल कोलिंगवुड और आरोन फिंच कप्तानों का ²ष्टिकोण रखेंगे। फिंच नौ आईपीएल फ्रेंचाइजी की तरफ से खेले हैं।

IANS News
By IANS News
March 21, 2023 • 04:14 PM

उनके साथ इंग्लैंड और आईपीएल के पूर्व लीजेंड केविन पीटरसन शामिल होंगे। डैनी मॉरिसन आईपीएल 2023 की स्टार स्पोर्ट्स कवरेज में महत्वपूर्ण साबित होंगे। पूर्व आईपीएल कोच जैक्स कैलिस स्टार स्पोर्ट्स पैनल में अपना पदार्पण करेंगे।

Trending

केकेआर के मेंटर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड हसी और सीएसके के लीजेंड मैथ्यू हेडन कैलिस और पीटरसन के साथ जुड़ेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर स्पिन गेंदबाजी पर अपना दृष्टिकोण रखेंगे।

पूर्व आईपीएल कोच टॉम मूडी, डेनियल वेटोरी और साइमन कैटिच रणनीति और खेल का विश्लेषण करेंगे।

पैनल में भारत के लीजेंड ओपनर सुनील गावस्कर और वीरेंदर सहवाग तथा पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज भी शामिल होंगी।

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मोहम्मद कैफ जुड़ेंगे।

इस लाइन अप में पूर्व आलराउंडर इरफान पठान भी शामिल होंगे।

इरफान के भाई युसूफ पठान पैनल में अपना पदार्पण करेंगे।

पूर्व भारतीय ओपनर मुरली विजय और लक्ष्मीपति बालाजी के साथ सुब्रमण्यम बद्रीनाथ होंगे जबकि एस श्रीसंत अपना पदार्पण करेंगे। गौरतलब है कि श्रीसंत पर आईपीएल में फीक्सिंग का भी आरोप लगा था। 

सुनील गावस्कर के साथ 1983 के विश्व कप विजेता संदीप पाटिल और कृष श्रीकांत प्रसारण में चार चांद लगाएंगे।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

Advertisement

Advertisement