Cricket Image for CT vs PRE, Dream 11 Prediction: डेवाल्ड ब्रेविस या विल जैक्स, किसे बनाएं कप्तान- य ( PRE vs CT)
Pretoria Capitals vs MI Cape Town Dream 11 Team
SA20 लीग का 26वां मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स और एमआई केप टाउन के बीच शनिवार (04 फरवरी) को सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक प्रिटोरिया केपिटल्स सात मैचों में से 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान है। एमआई केप टाउन के लिए टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है। यह टीम अपने 8 मुकाबलों में से सिर्फ 3 में ही जीत दर्ज कर सकी है।
इस मैच में विल जैक्स पर दांव खेला जा सकता है। विल जैक्स ने अब तक टूर्नामेंट में 201.49 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं। उपकप्तान के तौर पर एनिरक नॉर्खिया पर भरोसा किया जा सकता है। नॉर्खिया ने 7 मैचों में 6.11 की इकोनॉमी के साथ 13 विकेट झटके हैं।