IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम, निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें टैलेंट सर्च हेडज की जिम्मेदारी सौंपी है। रविवार (2 मई) को दिल्ली कैपिटल्स ने...
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें टैलेंट सर्च हेडज की जिम्मेदारी सौंपी है। रविवार (2 मई) को दिल्ली कैपिटल्स ने इसकी जानकारी दी।
सबा ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट औ 34 वनडे मैच खेल हैं। साल 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान आंख में चोट लगने के कारण उनका इंटरनेशनल करियर समाप्त हो गया था।
Trending
सबा भारतीय टीम का सिलेक्टर रहने के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में जीएम के पद पर रह चुके हैं।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ में कई बड़े नाम शामिल हैं। टीम के हेड कोच रिकी पोटिंग हैं। असिस्टेंट कोच के तौर पर मोहम्मद कैफ, प्रवीण आमरे और अजय रात्रा हैं। तेज गेंदबाजी कोच ऑस्ट्रेलिया के जेम्स होप्स हैं।
नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुआई में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। सात मैच में पांच जीत के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है।
ANNOUNCEMENT
— Delhi Capitals (Stay Home. Wear Double Masks) (@DelhiCapitals) May 2, 2021
Former Indian wicket-keeper Saba Karim has joined our staff as the Head of Talent Search
Welcome to the DC family
Read more: https://t.co/BgauUeWbln #YehHaiNayiDilli #IPL2021 pic.twitter.com/SJPK5svt70