Cricket Image for IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम, निभाएंग (Image Source: Google)
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें टैलेंट सर्च हेडज की जिम्मेदारी सौंपी है। रविवार (2 मई) को दिल्ली कैपिटल्स ने इसकी जानकारी दी।
सबा ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट औ 34 वनडे मैच खेल हैं। साल 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान आंख में चोट लगने के कारण उनका इंटरनेशनल करियर समाप्त हो गया था।
सबा भारतीय टीम का सिलेक्टर रहने के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में जीएम के पद पर रह चुके हैं।