Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मुझे लगता है सिलेक्टर्स ने फैसला किया है ...', शिखर धवन के भाग्य पर बोले पूर्व भारतीय विकेटकीपर

शिखर धवन काफी टाइम से भारत के स्टैंड-इन कप्तान के रूप में काम कर रहे हैं। हाल के वर्षों में वनडे मैचों में जब नियमित कप्तान या उप-कप्तान उपलब्ध नहीं होता है तब धवन को कप्तानी दी जाती है।

Advertisement
Cricket Image for Saba Karim Says Rohit Sharma And Shikhar Dhawan Will Be The Openers In World Cup 2
Cricket Image for Saba Karim Says Rohit Sharma And Shikhar Dhawan Will Be The Openers In World Cup 2 (Shikhar Dhawan)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 08, 2022 • 06:32 PM

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को मौजूदा समय में कई बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है। जब भी रोहित शर्मा या केएल राहुल या फिर दोनों उपल्ब्ध नहीं होते तब धवन को वनडे टीम का कप्तान बना दिया जाता है। हालांकि, वनडे क्रिकेट में भी शिखर धवन की जगह को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। गौर करें तो पाएंगे कि शिखर धवन टीम इंडिया के T20I सेटअप से लगभग पूरी तरह से बाहर हो गए हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 08, 2022 • 06:32 PM

पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने खुलकर इसपर बातचीत की है और कहा है कि धवन का 2023 विश्व कप में जाने वाली टीम के साथ होना लगभग तय है। सबा करीम ने कहा, 'शिखर धवन की टीम में जगह पक्की हो गई है। उन पर हर समय दबाव बनाने की कोई जरूरत नहीं है। एक या दो मैच ऐसे होंगे जहां वह रन नहीं बना पाएंगे।'

Trending

सबा करीम ने आगे कहा, 'मुझे लगता है सिलेक्टर्स  ने फैसला किया है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन अगले 50 ओवर के विश्व कप में सलामी बल्लेबाज होंगे।' बता दें कि शिखर धवन ने पिछले दो वर्षों में भारत द्वारा खेले गए 50 ओवर के किसी भी मैच को शायद ही कभी मिस किया हो। ऐसे में अगले साल विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा के साथ उनके ओपनिंग करने की उम्मीद की जा सकती है। 

यह भी पढ़ें: 'उनके जैसा क्रिकेटर कई सालों में एक बार आता है', कीरोन पोलार्ड ऑन इंडियन स्टार

हालांकि, जब-जब वो खराब प्रदर्शन करते हैं या रन नहीं बना पाते तब-तब टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के बाद जिसमें वो सिर्फ 16 गेंदों में चार रन बनाकर आउट हो गए थे उन्हें काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

Advertisement