Sabbir Rahman loses Bangladesh contract for assaulting fan ()
ढाका, 1 जनवरी (Cricketnmore)। प्रथम श्रेणी मैच के दौरान एक प्रशंसक पर हमला करने को लेकर बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान का केंद्रीय करार खत्म कर दिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को यह फैसला सुनाया।
वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक शब्बीर पर 20 लाख टका का जुर्माना भी लगाया गया है। अगले छह महीने तक शब्बीर घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेल सकेंगे। बीसीबी के केंद्रीय करार में शब्बीर बी श्रेणी में आते थे। वह बांग्लादेश के पहले ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस तरह की सजा दी गई है।
PHOTOS: देखें दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल से, खूबसूरती दीवाना करने वाली