Advertisement

शाकिब अल हसन की ऑलटाइम XI, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपनी ऑलटाइम इलेवन में 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। वहीं उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज धोनी को अपने टीम का कप्तान बनाया है।

Advertisement
Cricket Image for Sachin Tendulkar And Virat Kohli In Shakib Al Hasan All Time Xi
Cricket Image for Sachin Tendulkar And Virat Kohli In Shakib Al Hasan All Time Xi (Shakib Al Hasan)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 24, 2022 • 02:33 PM

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इस बड़ी प्रतियोगिता में बांग्लादेश टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। शाकिब अल हसन अपने उस बयान के लिए चर्चा में हैं जिसमें उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य केवल विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना है। शाकिब अल हसन की बात निकली है तो कुछ वक्त पहले उनके द्वारा चुनी गई ऑलटाइम इलेवन पर भी नजर डालना बेहद जरूरी है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 24, 2022 • 02:33 PM

शाकिब अल हसन ने ऑलटाइम इलेवन टीम का चुनाव किया था। शाकिब अल हसन ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के सईद अनवर को अपनी ऑलटाइम वनडे प्लेइंग इलेवन में बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया है। सचिन के अलावा शाकिब ने अपनी टीम में 2 और भारतीय खिलाड़ियों को चुना है।

Trending

शाकिब अल हसन ने अपनी टीम में धोनी को बतौर विकेटकीपर शामिल किया है। धोनी शाकिब अल हसन की टीम के कप्तान भी हैं। वहीं गौर करने वाली बात ये है कि शाकिब अल हसन ने अपनी टीम में केवल 1 बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल किया और वो खिलाड़ी वो खुद हैं।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिन्होंने खेल को किया शर्मशार, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल 

Shakib Al Hasan all time XI: सचिन तेंदुलकर (भारत), सईद अनवर (पाकिस्तान), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), विराट कोहली (भारत), जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका), एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न, वसीम अकरम (पाकिस्तान), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)।

Advertisement

Advertisement