Sachin Tendulkar income tax: भारत में क्रिकेटर्स की फैन फॉलोइंग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। आज के टाइम में क्रिकेट केवल एक खेल नहीं बल्कि क्रिकेटर्स के लिए पैसा कमाने का एक जरिया है। विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) तमाम ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो क्रिकेट खेलकर आज अरबपति बन गए हैं। लेकिन, क्या आप इस वाक्ये से वाकिफ हैं कि एकबार कैसे सचिन तेंदुलकर ने टैक्स बचाने के लिए एक बार कहा था कि इनकम के लिए उनका मुख्य प्रोफेशन क्रिकेट खेलना नहीं बल्कि एक्टिंग है।
बात साल 2011 की जब सचिन तेंदुलकर ने पेप्सिको और वीजा कंपनियों से 5.92 करोड़ रुपये की कमाई की थी। टैक्स बचाने के लिए सचिन ने IT Act के सेक्शन 80RR के तहत 1.77 करोड़ रुपये की छूट का दावा किया था। (क्या है 80RR: इस एक्ट के तहत अगर कोई सेलेब्स अपने काम के जरिए विदेशों से कमाई करता है तो उस रकम के एक हिस्से में टैक्स छूट ले सकता है।'
सचिन तेंदुलकर का पक्ष था कि उन्होंने ये कमाई विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप के जरिए की है क्रिकेट खेलने से नहीं की है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साफ तौर पर कहा था कि इस आय के लिए उनका मुख्य प्रोफेशन क्रिकेट खेलना नहीं बल्कि एक्टिंग है। सचिन ने अपना प्रोफेशन एक्टिंग करना बताया ना कि क्रिकेट खेलना और ऐसा करने का उन्हें फायदा भी हुआ।
