शहीद हुए जवान को लेकर सचिन का भी दिल रोया, इमोशनल होकर किया ये खास ट्विट
15 फरवरी। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले से आहत पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि अब पाकिस्तान के साथ टेबल पर नहीं बल्कि युद्ध के मैदान में...
15 फरवरी। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले से आहत पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि अब पाकिस्तान के साथ टेबल पर नहीं बल्कि युद्ध के मैदान में बात होनी चाहिए।
वहीं दूसरे क्रिकेटरों ने भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान को लेकर श्रद्धांजलि संदेश लिखते हुए ट्विट कर रहे हैं तो वहीं अब महान सचिन तेंदुलकर ने भी अपने महान शहीदों को लेकर ट्विट किया है।
Trending
सचिन पुलवामा से काफी आहत हुए हैं और इमोशनल भी नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विट में लिखा है कि पुलवामा में जो हुआ है वो कायरता की हद है। हमले में शहीद हुए परिवार वालों के साथ मैं हूं।
सचिन ने शहीदों को सलाम भी किया है। गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर आतंकी ने आत्मघाती हमला किया जिसमें भारत के 40 से ज्यादा जवान वीरगति को प्राप्त हुए।
Cowardly, dastardly, meaningless...... my heart goes out to the families of those who lost their loved ones and prayers for recovery of those brave hearts in hospital. Salute to your commitment to “Service and Loyalty” @crpfindia!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 15, 2019