Sachin Tendulkar Friend Vijay Shirke died due to corona ()
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस बीमारी ने एक औऱ क्रिकेटर की जान ले ली है। सचिन तेंदुलकर के दोस्त और पूर्व तेज गेंदबाज विजय शिरके की ठाणे के एक अस्पताल में कोरोना के कारण मौत हो गई। शिरके 80 के दशक में तेंदुलकर और विनोद कांबली जैसे खिलाड़ियों के साथ सनग्रेस मफतलाल के लिए खेल चुके थे।
शिरके धीरे-धीरे रिकवर भी कर रहे थे, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक अचानक उनकी हालत खराब हो गई और आखिरकार 58 वर्ष की उम्र में उन्होनें इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
शिरके के निधन से मुंबई क्रिकेट से जुड़े कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने भी दुख प्रकट किया है। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने भी इस क्रिकेटर की मौत पर अपना दुख जाहिर किया है। इसके अलावा एक अन्य क्रिकेटर सलील अंकोला भी शिरके की मौत पर भावुक हुए।