Sachin Tendulkar impressed by kid’s deceptive leg-spin bowling (Image Source: Google)
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन क्रिकेट के लिए उनका प्यार और आदर कम नहीं हुआ है।
सचिन आज भी किसी न किसी रूप से खुद को क्रिकेट से जुड़ते हुए देखना चाहते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर वो खिलाड़ियों से लेकर मैच और मैदान के अंदर से लेकर बाहर तक की खबरों पर अपनी राय देते हैं।
14 अक्टूबर को सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक बच्चा गलियों में क्रिकेट खेल रहा है। इस दौरान एक बच्चे को गेंदबाजी करते हुए देखा जा रहा है जिसकी लेग स्पिन को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो रहा है। बच्चे ने इस वीडियो में कई तरह की गेंदबाजी की जिसमें उनके लेग स्पिन के अलावा गुगली और टॉप स्पिन भी शामिल है।