Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिग्गज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने चुने 3 महान बल्लेबाज जिनके खिलाफ वह खेले हैं, लिस्ट में एक भारतीय भी

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज Allan Donald ने 3 महान बल्लेबाजों चुने हैं, जिनके खिलाफ वह खेले हैं। इस लिस्ट में भारत के Sachin Tendulkar भा शामिल हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 08, 2022 • 14:33 PM
दिग्गज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने चुने 3 महान बल्लेबाज जिनके खिलाफ वह खेले हैं, लिस्ट में एक भारतीय भी
दिग्गज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने चुने 3 महान बल्लेबाज जिनके खिलाफ वह खेले हैं, लिस्ट में एक भारतीय भी (Image Source: Google)
Advertisement

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड (Allan Donald) क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार रहे है। डोनाल्ड ने अपने करियर के दौरान कई महान बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की है।  उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को तकनीकी रूप से बेस्ट बल्लेबाज बताया है, जिसके खिलाफ वह खेले हैं।

डोनाल्ड ने पैडी अप्टन के पॉडकास्ट 'लेसन्स फ्रॉम द वर्ल्ड्स बेस्ट' पर 3 महान बल्लेबाज चुने, जिनके खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी की है।

Trending


डोनाल्ड ने कहा, “ तकनीकी रूस से बेस्ट क्रिकेट, जिसके खिलाफ मैं खेला हूं वो हैं सचिन तेंदुलकर। घरेलू मैदान हों या फिर विदेशी सरजमीं वह सामंजस्य स्थापित कर लेते थे। जब वह साउथ अफ्रीका आते थे तो साफ तौर पर देख सकते थे कि वह बाउंसी विकेट के हिसाब से अपनी तकनीक में बदलाव कर लेते थे। वह बहुत अच्छी तरीके से गेंद छोड़ते थे। सचिन दुनिया के हर देश के खिलाफ उनकी कंडीशन में शतक जड़े हैं।”

सचिन के अलावा डोनाल्ड की लिस्ट के दो अन्य बल्लेबाज हैं वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और इंग्लैंड के माइकल अथर्टन। 

डोनाल्ड ने कहा, " ब्रायन लारा के पास अच्छी गेंदों पर भी बेहतरीन तरीके से शॉट जड़ा करते थे। जब भी वह साउथ अफ्रीका आते थे तो हैंसी क्रोनिए मुझसे कहते थे कि जब भी लारा बल्लेबाजी करने आएंग, तुम गेंदबाजी करोगे। लारा ने डरबन में शतक जड़ा है, सुपोरस्पोर्ट्स पार्क में शतक जड़ा है। वह बहुत प्रतिभाशाली बल्लेबाज थे और मेरी गेंदबाजी पर हर इलाके में रन बनाते थे।”

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

डोनाल्ड और अथर्टन के बीच सबसे मशहूर टक्कर रही है साल 1998 में नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में। डोनाल्ड ने कहा, मैंने नॉटिंघम में माइकर अथर्टन के खिलाफ अपने क्रिकेटर करियर का बेस्ट क्रिकेट का कुछ हिस्सा खेला था।”
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement