कुछ वक्त पहले रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने अपनी फेवरेट ऑलटाइम XI टीम का चुनाव किया था। रिकी पॉन्टिंग फिलहाल आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। रिकी पॉन्टिंग जिन्होंने 168 टेस्ट मैच और 375 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला उनके नाम 71 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं। रिकी पॉन्टिंग ने अपनी टीम में 3 आईपीएल टीमों के कप्तान को शामिल किया। र
रिकी पॉन्टिंग ने अपनी टीम में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर, हैदराबाद को आईपीएल जितवाने वाले कैप्टन एडम गिलक्रिस्ट और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2008 में चैंपियन बनाने वाले शेन वॉर्न को शामिल किया है।
शेन वॉर्न का हाल ही में निधन हुआ है। वहीं अगर रिकी की बात करें तो आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। रिकी ने 10 आईपीएल मैचों में महज 91 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 10 की और स्ट्राइक रेट 71 का रहा।
