नासिर हुसैन ने चुनी ऑलटाइम XI, केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को चुना
Nasser Hussain इंग्लैंड के दिग्गज कप्तानों में से एक रहे हैं। नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं वहीं उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 शतक भी दर्ज हैं।
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन ने अपने शानदार खेल से इंग्लिश टीम को कई मैच जितवाने में अहम योगदान दिया है। इंग्लैंड के लिए 96 टेस्ट और 88 वनडे में क्रमश: 5764 और 2332 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कुछ वक्त पहले रॉब की के साथ मिलकर क्रिकेट के पिछले 30 वर्षों की महानतम ऑलटाइम XI का चुनाव किया है। Sky Sports Cricket के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए नासिर हुसैन ने इस टीम का चुनाव किया। इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों पर उन्होंने तकरीबन ना के बराबर भरोसा किया है। नासिर हुसैन की टीम में केवल 1 भारतीय खिलाड़ी शामिल है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर इस ऑलटाइम इलेवन में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर इस ऑलटाइम इलेवन में नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस ऑलटाइम में शामिल नहीं है।
Trending
नासिर हुसैन द्वारा चुनी गई इस ऑलटाइम इलेवन में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम में 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं। मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा इस ऑलटाइम इलेवन में शामिल होने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के दिग्गज ग्रीम स्मिथ इस टीम के कप्तान हैं।
Nasser Hussain All Time XI: मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), सचिन तेंदुलकर (भारत), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका), एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), वसीम अकरम, शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)।
यह भी पढ़ें: मैथ्यू हेडन ने चुनी ऑलटाइम XI, 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह