मैथ्यू हेडन की गिनती ऑस्ट्रेलिया के महानतम खिलाड़ियों में होती है। मैथ्यू हेडन जिन्होंने अपने बल्ले के दमपर ऑस्ट्रेलिया को तमाम मैच जितवाए उन्होंने कुछ वक्त पहले ICC के यूट्यूब चैनल पर अपनी फेवरेट वर्ल्ड कप टीम का चुनाव किया था। मैथ्यू हेडन ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर ही सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। यही वजह है कि हेडन ने अपनी टीम में 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया है। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भी हेडन ने ठीकठाक भरोसा जताया है।
भारतीय टीम से वीरेंद्र सहवाग को मैथ्यू हेडन ने बतौर ओपनर अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं नंबर 4 पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हेडन की टीम में शामिल हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अन्य कोई भी भारतीय खिलाड़ी हेडन की ऑलटाइम इलेवन में शामिल नहीं हो पाया है।
वीरेंद्र सहवाग का साथ देने के लिए हेडन ने एडम गिलक्रिस्ट को चुना है। वहीं नंबर 3 की पोजिशन रिकी पोंटिंग को दी है। साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस को हेडन ने अपनी टीम में बतौर ऑलराउंटर शामिल किया है। हेडन की टीम में 2 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर शामिल हैं।
