सचिन तेंदुलकर ने चुने 4 सेमी-फाइनलिस्ट, इन 2 टीमों को बताया डार्क-हॉर्स
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे T20 World Cup में कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल खेल सकती हैं सचिन तेंदुलकर ने इसका जवाब दिया है। सचिन तेंदुलकर ने ये भी बताया है कि उनके अनुसार कौन सी टीम वर्ल्ड कप जीतेगी।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे इस वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी का दौर चल चुका है। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपने टॉप-4 का चुनाव किया है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इन 4 टीमों को चुनने के अलावा ये भी बताया कि कौन सी टीमें इस वर्ल्ड कप में डार्क हॉर्स हो सकती हैं।
स्पोर्ट्सस्टार के साथ बातचीत के दौरान सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि भारत चैंपियन बने लेकिन मेरे टॉप चार में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड होंगे। न्यूजीलैंड एक डॉर्क हॉर्स है और दक्षिण अफ्रीका भी क्योंकि वे परिस्थितियों को जानते हैं और दक्षिण अफ्रीका में भी आपको सितंबर-अक्टूबर में इन्ही तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।'
Trending
सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा, 'पिचें वहां एक जैसी हैं, इसलिए मैं ऐसा कह रहा हूं। लेकिन मेरे हिसाब से टॉप चार ये ही होंगे, अन्य दो डॉर्क हॉर्स हैं जो पिछले दरवाजे से टॉप-4 में एंट्री कर सकते हैं। छोटा फॉर्मेट अंतर को पाट देता है, जिससे अपसेट होने की संभावना अधिक होती है। यदि आप T10 पर जाते हैं, तो अपसेट की संभावना ज्यादा हो जाती है। प्रारूप जितना छोटा होगा अंतर उतना ही कम होगा। यही है जो मुझे महसूस होता है।'
Shami, Arshdeep, Harshal, Bhuvi -
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 17, 2022
Which Three Should Play?#Cricket #INDvPAK #T20WorldCup2022 #IndianCricket #Shami #ArshdeepSingh #HarshalPatel #BhuvneshwarKumar pic.twitter.com/SnaGdyzO0c
यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक या फिर ऋषभ पंत?, सुरेश रैना ने दिया अबूझ पहेली का हल
बता दें कि भारत को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया ने अपने पहले प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिक्सत दी थी वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 6 विकेट से हराया। टीम इंडिया इस मुकाबले में बगैर जसप्रीत बुमराह के मैदान पर उतरेगी।