आईपीएल 2021 में महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। अर्जुन को हाल ही में आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा था।
जब से मुंबई ने अर्जुन को आईपीएल ऑक्शन में खरीदा तभी से इस फैसले पर कई फैंस ने सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की तलवार पकड़कर अर्जुन की जमकर आलोचना की लेकिन अब उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने उनके बेटे की हो रही आलोचना पर चुप्पी तोड़ते हुए खुलकर बात की है।
सचिन ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं एक बाप हूं और अर्जुन मेरा बेटा है। हमारे बीच बिल्कुल वैसा ही रिश्ता है जैसे एक आम बाप और बेटे के बीच होता है। क्रिकेट खेलना उसका (अर्जुन) का ड्रीम है। मुझे याद है जब मैं छोटा था तो मेरे पिता जी ने मुझे मेरे सपनों के पीछे भागने के लिए कहा था और मैं भी अर्जुन को यही कहता हूं।'