Advertisement
Advertisement
Advertisement

राशिद खान के खिलाफ कैसे करें बल्लेबाजी?, सचिन तेदुंलकर ने दिया जवाब

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। इस बीच दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी राशिद की गेंदबाजी से काफी इम्प्रेस नजर आए। सचिन ने...

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 31, 2020 • 17:56 PM
Sachin Tendulkar praised SRH bowler Rashid Khan and called him unpredictable bowler in hindi
Sachin Tendulkar praised SRH bowler Rashid Khan and called him unpredictable bowler in hindi (Sachin Tendulkar on Rashid Khan)
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। इस बीच दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी राशिद की गेंदबाजी से काफी इम्प्रेस नजर आए। सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए यह बताने की कोशिश की है कि राशिद की गेंदबाजी को कैसे खेलें।

सचिन ने कहा, 'राशिद एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। मैंने उसे कभी नहीं खेला लेकिन मैंने उसके बारे में जो कुछ भी देखा और सुना है, जिस तरह से वह अपने गुगली गेंद करते हैं बहुत कम बल्लेबाज उसे पिक कर पाते हैं। इसलिए, एक विश्व स्तरीय गेंदबाज के साथ, आप कभी भी यह अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि वह अगली गेंद कौन सी करने वाला है। मैंने उसे कभी नहीं खेला है इसलिए जब भी मैंने उसे देखा है, तो वह पीछे के कोण से गेंदबाजी करते हैं।'

Trending


सचिन ने आगे कहा, 'गेंदबाज की ग्रिप को देखना महत्वपूर्ण है, गेंदबाज कई बार अपनी ग्रिप को भी छिपाते हैं। एक बात वे छिपा नहीं सकते हैं कि वे गेंद को कैसे रिलीज करते हैं। इस तरह या उस तरह से, यह सब बहुत जल्दी होता है। लेकिन कभी-कभी, आप कुछ समय लेते हैं कि गेंदबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है। मैं उनके रन-अप का निरीक्षण करता हूं, जब वह गेंदबाजी करते हैं तो उनके हाथ कैसी होते हैं।

सचिन ने कहा, 'राशिद की गेंदबाजी के दौरान आपको कुछ संकेत मिलते हैं कि क्या हो रहा है, हवा में भी जिस तरह से गेंद घूमती है उससे भी कुछ पता चलता है। मैंने उसे कभी नहीं खेला है इसलिए मैं आपको ठीक-ठीक नहीं बता सकता कि उसे खेलने का क्या तरीका है। आप तब तक ठीक से इस बारे में नहीं बता सकते जब तक आप उसे खेलते नहीं। शायद मैं उनसे नेट्स में गेंदबाजी करने का अनुरोध कर सकता हूं ताकि मैं उनकी गेंदबाजी को समझ सकूं।'


Cricket Scorecard

Advertisement