Sachin Tendulkar prediction on ENG vs IND Test series: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार, 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, उन्होंने बताया है कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली ये सीरीज कौनसी टीम जीतने वाली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ये भविष्यवाणी की है कि शुभमन गिल की कैप्टेंसी में यंग टीम इंडिया इंग्लैंड को उनके घर पर 3-1 से हराकर टेस्ट सीरीज जीतेगी। वो बोले, 'भारत ये सीरीज 3-1 से जीतेगा।'
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स में खेला जाएगा जिसके लिए इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन भी घोषित कर दी है। इंग्लिश टीम में स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की वापसी हुई है, वहीं कैप्टन बेन स्टोक्स के अलावा जो रूट, बेन डकेट और ओली पोप जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।