क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स हैं लेकिन एक सवाल हमेशा क्रिकेट फैंस के मन में घूमता है कि क्या उनके कुछ रिकॉर्ड्स कभी कोई क्रिकेटर तोड़ पाएगा तो इस सवाल का अक्सर एक ही जवाब निकलकर आता है और वो है विराट कोहली, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ हुई एक अनसुनी बातचीत शेयर की है।
शुक्ला ने बताया कि कैसे तेंदुलकर ने 2013 में रिटायर होने का फैसला किया था और ये भी भविष्यवाणी की थी कि युवा विराट कोहली एक दिन उनके आइकॉनिक बैटिंग रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। शुक्ला ने भारत के दो महान बल्लेबाजों, तेंदुलकर और कोहली के साथ अपने करीबी जुड़ाव के बारे में बताया। एक एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर, उन्होंने तेंदुलकर के आखिरी दौर को करीब से देखा और उन लोगों में से थे जिन्होंने 'बैटिंग के दिग्गज' को इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 साल पूरे करने के लिए कम से कम एक और साल खेलने के लिए मनाने की कोशिश की थी।
अपनी बातचीत को याद करते हुए, शुक्ला ने कहा कि उन्होंने तेंदुलकर से रिटायरमेंट में देरी करने और 25 साल का मील का पत्थर हासिल करने के लिए कहा था। हालांकि, क्रिकेटर ने शुक्ला से कहा कि जिस दिन उनका शरीर पूरी तरह से साथ देना बंद कर देगा, उस दिन वो खेल छोड़ देंगे। इसके तुरंत बाद, तेंदुलकर ने पर्सनली शुक्ला को बताया कि वो अपने रिटायरमेंट की घोषणा करेंगे।