Advertisement
Advertisement
Advertisement

6 नवंबर को होगा सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा का विमोचन

प्लेइंग इट माय वे’ शीषर्क से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा का विमोचन मुंबई में

Advertisement
First Look of Sachin Tendulkar's autobiography
First Look of Sachin Tendulkar's autobiography ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 10:38 PM

नई दिल्ली, 02 सितंबर (हि.स.) । ‘प्लेइंग इट माय वे’ शीषर्क से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा का विमोचन मुंबई में छह नवंबर को होगा। जिसमें सचिन से जुड़े कई ऐसे पहलू भी उनके चाहने वालों के सामने आने वाले हैं जिसे उन्होंने कभी सार्वजनिक नहीं किया। इस पुस्तक को लेकर सचिन खासे उत्साहित है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 10:38 PM

भारत को 2011 का विश्व खिताब दिलाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद आ रही उनकी ‘प्लेइंग इट माय वे’ नामक आत्मकथा उनके मैदान के पहली पर पवेलियन में जाने से लेकर अंतिम बार पवेलियन से लौटने तक की बातों का विवरण होगा। किताब के सह लेखक मशहूर क्रिकेट इतिहासकार और खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार हैं। जिसका प्रकाशन होडर एंड स्टाउटन ने किया है। वहीं भारतीय उपमहाद्वीप में इसके प्रकाशन अधिकार हेशेट इंडिया के पास है। तेंदुलकर ने प्रकाशकों द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा कि मुझे पता है कि अपनी कहानी लिखने के लिये रजामंदी जताने के मायने है कि मुझे पूरी तरह से ईमानदार रहना होगा और मैने उसी तरह से अपनी क्रिकेट खेली है। मैने ऐसे कई पहलुओं को छुआ है जो पहले कभी सार्वजनिक जानकारी में नहीं आये। उन्होंने कहा कि मुंबई में पैतीस साल पहले पहली बार बल्ला उठाने से लेकर आखिरी बार पवेलियन लौटने तक मैने कई घटनाओं को इस किताब में समेटा है। साथ ही तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा कि मेरी आत्मकथा छह नवंबर को उपलब्ध होगी। काफी रोमांचित हूं।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement