Syed Mushtaq Ali Trophy: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल कर लिया गया है। अर्जुन तेंदुलकर 10 जनवरी से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि प्रैक्टिस मैचों के दौरान उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था।
चार स्क्वाड से जुड़े आठ अभ्यास मैचों को देखने के बाद, सलिल अंकोला की अगुवाई वाली चयन समिति ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी जिसमें अर्जुन का नाम शामिल नहीं था। बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई ने टीम को 20 खिलाड़ियों का चयन करने के लिए कहा था लेकिन अब उन्होंनें टीम में 22 खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति दे दी है।
इस फैसले के बाद ही अर्जुन तेंदुलकर को टीम में शामिल किया गया है। 21 साल के अर्जुन प्रैक्टिस मैच में काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे और बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। अर्जुन तेंदुलकर ने टीम D के लिए 4 मैच खेले जिनमें बल्ले और गेंद दोनों से ही उनका प्रदर्शन खराब रहा था।