भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सचिन तेंदुलकर संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेट पर अपनी पैनी नजरे बनाए हुए हैं और आए दिन अपने सटीक विश्लेषण के माध्यम से टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए नजर आते हैं।
इस बीच सचिन तेंदुलकर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंदबाजी के मुरीद हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने बैकस्टेज विद बोरिया शो में इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का विश्लेषण किया और बताया कि वो सिराज को क्यों पसंद करते हैं।
सचिन ने मोहम्मद सिराज से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'सिराज के पैरों में एक प्रकार की रफ़्तार है जो मुझे काफी पसंद है। सिराज के रन अप को देखिये उनके पैरों की उर्जा देखिये। वह उस किस्म के गेंदबाज हैं जिससे आपको पता नहीं लगेगा कि वह दिन का पहला ओवर करवा रहें है या आखिरी। वह बल्लेबाज पर हावी होते हैं जोकि मुझे काफी पसंद है।'