Advertisement
Advertisement
Advertisement

सचिन तेंदुलकर हुए Covid-19 से संक्रमित, ट्विटर पर पोस्ट के जरिए साझा की जानकारी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कप्तान सचिन तेंदुलकर कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की। तेंदुलकर...

IANS News
By IANS News March 27, 2021 • 12:48 PM
Cricket Image for सचिन तेंदुलकर हुए Covid-19 से संक्रमित, ट्विटर पर पोस्ट के जरिए साझा की जानकारी
Cricket Image for सचिन तेंदुलकर हुए Covid-19 से संक्रमित, ट्विटर पर पोस्ट के जरिए साझा की जानकारी (Image Source: Google)
Advertisement

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कप्तान सचिन तेंदुलकर कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की।

तेंदुलकर ने कहा, "मैं खुद का परीक्षण कराता रहा हूं और कोविड को दूर रखने के लिए सभी अनुशंसित सावधानियां बरत रहा हूं।"

Trending


उन्होंने कहा, "हालांकि, मैं हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में कोविड पॉजिटिव निकला हूं। घर में अन्य सभी जांच में कोविड निगेटिव पाए गए हैं।"

उन्होंने कहा, "मैंने घर पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं।"

तेंदुलकर ने कहा, "मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मुझे और देश भर में कई अन्य लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं। आप सभी अपना ख्याल रखें।"

हाल ही में तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लेजेंड्स की टीम ने श्रीलंका लेजेंड्स को हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज जीती थी। इस सीरीज के दौरान उनके कोविड टेस्ट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। बता दें कि क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले तेंदुलकर के नाम वनडे औऱ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। वह दुनिया के इकलौतैे खिलाड़ी है जिन्होंने 100 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं।
 


Cricket Scorecard

Advertisement