इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के अपने दूसरे मैच में इंडिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही इंडिया मास्टर्स की टीम 6 टीमों की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी तूफानी बल्लेबाजी की और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।
इंडिया मास्टर्स के कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में इंग्लैंड के टिम ब्रेसनन की ऐसी कुटाई की जिसे देखकर फैंस को पुराना समय याद आ गया। सचिन ने ब्रेसनन के एक ओवर में ही एक छक्का और दो चौके लगाए। तेंदुलकर ने सबसे पहले अपना ट्रेडमार्क पुल शॉट खेला और ब्रेसनन को छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने दो शानदार चौके लगाए, जिसमें उनकी ट्रेडमार्क सटीकता और टाइमिंग का प्रदर्शन था। सचिन के शॉट्स का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो इंडिया मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने सचिन के इस फैसले को सही साबित करते हुए इंग्लैंड मास्टर्स को सिर्फ 20 ओवर में 132 रन ही बनाने दिए। धवल कुलकर्णी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए जबकि पवन नेगी और अभिमन्यु मिथुन ने 2-2 विकेट लिए।
- A reminder why he's the #IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/Q3H5QyuQem
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) February 25, 2025