Advertisement
Advertisement
Advertisement

सचिन तेंदुलकर क्यों पहनते थे गोल टोपी? मास्टर ब्लास्टर की थी बड़ी मजबूरी

सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक भी हैं। सचिन से जुड़ा ये किस्सा बेहद कम लोग जानते हैं।

Advertisement
Cricket Image for Sachin Tendulkar weared floppy hat because of this reason
Cricket Image for Sachin Tendulkar weared floppy hat because of this reason (Sachin Tendulkar (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 04, 2022 • 01:56 PM

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के सबसे बड़े आइकन में से एक हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 साल तक अपना जलवा बिखेरने वाले सचिन तेंदुलकर को फैंस भगवान की तरह पूजते हैं। सचिन तेंदुलकर से जुड़ी बातें और किस्से फैंस बड़े चाव से सुनते और पढ़ते है। इस आर्टिकल में शामिल है सचिन की टोपी से जुड़ा वो किस्सा जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। सचिन तेंदुलकर फील्डिंग के दौरान फ्लॉपी हैट यानी गोल टोपी का इस्तेमाल करते थे। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 04, 2022 • 01:56 PM

देखने में तो ऐसा लगता था कि सचिन तेंदुलकर फ्लॉपी हैट को स्टाइल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, ये सचिन तेंदुलकर की एक मजबूरी थी। बात 2007 की है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के रास्ते में सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ने सिंगापुर हवाई अड्डे पर एक नई लॉन्च की गई मॉइस्चराइजिंग क्रीम खरीदी। 

Trending

यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज खिलाड़ी जो IPL में बुरी तरह से हुए फ्लॉप, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

शुरुआत में सचिन को उस क्रीम के इस्तेमाल से कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन, मेलबर्न में शुरुआती टेस्ट मैच के दौरान उन्हें चेहरे पर जलन महसूस हुई। हरभजन सिंह जिनके पास भी वही मॉइस्चराइजिंग क्रीम थी जो सचिन के पास थी उन्हें ऐसी कोई समस्या नहीं हुई थी। ऐसे में तेंदुलकर ने सोचा कि मालिश के कारण ऐसा हुआ होगा था या फिर तौलिया पर इस्तेमाल किया जाने वाला डिटर्जेंट इसका कारण होगा।

दिन-ब-दिन सचिन तेंदुलकर की ये समस्या बढ़ती ही चली गई। यह इस हद तक पहुंच गई कि तेंदुलकर का चेहरा लाल और सूज गया। यह समस्या उनके लिए परेशान करने वाली बन गई और इसने उनके बच्चों के प्रति चिड़चिड़े व्यवहार को भी जन्म दिया। सचिन ने राहत के लिए सिडनी में एक डॉक्टर से सलाह ली। 

तभी डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी कि उनको मॉइस्चराइजिंग क्रीम या फिर अन्य किसी भी प्रकार की क्रीम से एलर्जी है। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर मैदान पर फ्लॉपी टोपी पहनकर फील्डिंग के लिए उतरने लगे थे। सचिन तेंदुलकर ने अपने चेहरे को धूप से बचाने के लिए ऐसा किया था। ज्यादा एहतियात के लिए उन्होंने ऐसा किया था।

Advertisement

Advertisement