सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के सबसे बड़े आइकन में से एक हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 साल तक अपना जलवा बिखेरने वाले सचिन तेंदुलकर को फैंस भगवान की तरह पूजते हैं। सचिन तेंदुलकर से जुड़ी बातें और किस्से फैंस बड़े चाव से सुनते और पढ़ते है। इस आर्टिकल में शामिल है सचिन की टोपी से जुड़ा वो किस्सा जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। सचिन तेंदुलकर फील्डिंग के दौरान फ्लॉपी हैट यानी गोल टोपी का इस्तेमाल करते थे।
देखने में तो ऐसा लगता था कि सचिन तेंदुलकर फ्लॉपी हैट को स्टाइल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, ये सचिन तेंदुलकर की एक मजबूरी थी। बात 2007 की है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के रास्ते में सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ने सिंगापुर हवाई अड्डे पर एक नई लॉन्च की गई मॉइस्चराइजिंग क्रीम खरीदी।
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज खिलाड़ी जो IPL में बुरी तरह से हुए फ्लॉप, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

