Advertisement

5 दिग्गज खिलाड़ी जो IPL में बुरी तरह से हुए फ्लॉप, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

कई दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने देश के लिए तो शानदार क्रिकेट खेला लेकिन वो आईपीएल में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इस आर्टिकल में शामिल है 5 दिग्गज क्रिकेटर्स का नाम जो आईपीएल में फ्लॉप रहे।

Advertisement
Cricket Image for Yuvraj Singh sourav ganguly Aaron Finch Martin Guptill Failed In IPL
Cricket Image for Yuvraj Singh sourav ganguly Aaron Finch Martin Guptill Failed In IPL (Yuvraj Singh)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 01, 2022 • 02:05 PM

इंडियन प्रीमियर लीग इस समय सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिकेट लीग है। देशी हो या विदेशी हर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलना और अपनी छाप छोड़ना चाहता है। कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जो अन्य टी20 लीग और इंटरनेशनल क्रिकेट में तो सफल रहे लेकिन आईपीएल में असफल रहे। इस आर्टिकल में शामिल है 5 दिग्गज क्रिकेटर्स का नाम जो आईपीएल में फ्लॉप रहे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 01, 2022 • 02:05 PM

युवराज सिंह: टी-20 क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छ्क्के मारने वाले युवराज सिंह आईपीएल में उतनी कामयाबी हासिल नहीं कर सके थे। युवराज सिंह ने 132 आईपीएल मैचों में 24.77 की औसत और 129.72 के स्ट्राइक रेट से 2750 रन बनाए। वहीं अगर उनके इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पाएंगे वो आईपीएल से कहीं ज्यादा बेहतर हैं। युवराज सिंह का टी-20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 136.38 का रहा।

Trending

एरोन फिंच: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज आईपीएल में कुछ खास नहीं कर सके हैं। एरोन फिंच लगभग आईपीएल की हर एक फ्रैंचाइजी का हिस्सा रहे लेकिन, कभी भी अपनी बैटिंग की छाप नहीं छोड़ सके। एरोन फिंच ने 92 आईपीएल मैचों में 24.89 की औसत और 128.2 के स्ट्राइक रेट से 2091 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में एरोन फिंच की स्ट्राइक रेट 145.29 की है।

सौरव गांगुली: वनडे क्रिकेट में 11363 रन बनाने वाले सौरव गांगुली आईपीएल में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। सौरव गांगुली का आईपीएल में स्ट्राइक रेट महज 106.81 का रहा। सौरव गांगुली ने आईपीएल में 59 मैच में 25.45 की औसत से 1349 रन बनाए। वहीं उन्होंने आईपीएल में केकेआर की कप्तानी भी की हुई है।

मार्टिल गुप्टिल: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिल गुप्टिल वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ T20I बल्लेबाजों में से एक हैं। हालांकि, आईपीएल में कीवी ओपनर के हाथ केवल निराशा ही लगी है। मार्टिल गुप्टिल ने अबतक केवल 13 आईपीएल मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से महज 270 रन निकले हैं। 

यह भी पढ़ें: 

5 दिग्गज क्रिकेटर जो कभी वर्ल्ड कप नहीं खेले, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

टाइमल मिल्स: डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर इंग्लैंड के टी-20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज टाइमल मिल्स पूरी उम्मीदों के साथ आईपीएल में उतरे थे। आईपीएल 2017 की नीलामी में INR 10 करोड़ से अधिक की बोली मिली लेकिन,वो आईपीएल में कुछ खास नहीं कर सके। टाइमल मिल्स ने 10 आईपीएल मैचों में 9.85 के इकोनॉमी रेट से रन लुटाते हुए केवल 11 विकेट ही झटके हैं।

Advertisement

Advertisement