क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की है। इस मौके पर उनके साथ सुनील गावस्कर, कपिलदेव, रवि शास्त्री समेत अन्य पूर्व क्रिकेटर और बीबीसाई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुए और बाबा विश्वनाथ के दरबार में पूजा की। काशी विश्वनाथ धाम में सचिन तेंदुलकर लाल कुर्ता, गले में फूलों की माला और गमछे में नजर आए।
क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में भाग लेने काशी आए वर्ष 1983 में भारत को विश्व कप दिलाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव और सचिन तेंदुलकर ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई।
Sachin Tendulkar worshipping at Shri Kashi Vishwanath temple. pic.twitter.com/mEoUnkFTx5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 23, 2023